विद्यालयों में 19 दिन चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान


मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 13 मार्च से 31 मार्च तक हर रोज विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण करने के साथ ही उसकी नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेशित किया कि निरीक्षण में विद्यालय में अव्यवस्थाएं मिलती है तो

संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर बीएसए और डीआइओएस को निर्देशित किया है कि वे खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयकों को हर रोज सुबह छह बजे जिला मुख्यालय पर बुलाएं और उन्हें चिह्नित स्कूलों की सूची उपलब्ध कराकर निरीक्षण के लिए भेजें। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति का हाल देखें।

शासन से निर्देश मिले हैं। पहले भी निरीक्षण करते रहे हैं। विशेष अभियान चलाकर छात्रों व शिक्षकों को नियमित उपस्थिति, नए सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की स्थिति, मिड डे मील की व्यवस्था और स्कूल में आपरेशन कायाकल्प के कार्यों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया जाएगा।