मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में एक-एक अफसरों के नामों पर विचार किया गया। इसके बाद इन्हें पदोन्नति देने पर सहमति बनी। इसके पहले वर्ष 2020 में 1989 बैच के आईएएस अफसरों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति हुई थी। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद इन अफसरों को अपर मुख्य सचिव का पदनाम मिल जाएगा।
वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव आवास, हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव ग्राम विकास विभाग, कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव राज्यपाल, रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति देने की सहमति बनी है।
दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक, जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव पुनर्गठन, समन्वय व भाषा, सुधीर एम बोबडे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, अनीता सिंह प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, अर्चना अग्रवाल सदस्य एनसीआर प्लानिंग बोर्ड, सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व।