100 शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब



 गैरहाजिर 100 शिक्षकों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

 बलरामपुर। दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक परिषदीय स्कूलों में तैनात करीब 100 शिक्षकों के प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित रहने के मामले की जांच शुरू हो गई है। स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए से इस संबंध में सात दिवस के भीतर रिपोर्ट मांगी है।






सोमवार की शाम को जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार ने 19 पैरामीटर निर्धारित किए हैं। सभी विद्यालयों को इन पैरामीटर से संतृप्त करना हरहाल में सुनिश्चित किया जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए 100 विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण कराया जाए।



स्कूल चलो अभियान एवं पुस्तक वितरण की तैयारियों अभी से शुरू कर दी जाए। मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौंदर्यकरण कराया जाए। बैठक में बीएसए कल्पना देवी सहित सभी बीडीओ एवं खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।