उद्यम मित्रों की भर्ती करेगी UP सरकार, 70 हजार प्रतिमाह होगा मानदेय

यूपी में आ रही निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के काम में सहयोग के लिए उद्यम मित्रों की भर्ती करेगी। इसके लिए चयन प्रक्रिय तय कर दी गई है।


इस संबंध में औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया। इसमें न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर (एमबीए) होना चाहिए। मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में एक वर्ष का कार्य अनुभव भी जरूरी होगा। औद्योगिक निवेश के विभिन्न सेक्टरों में किसी एक में शिक्षा या कार्य का अनुभव होना चाहिए। जिलों के लिए 70 पद, मुख्यालय लखनऊ के लिए दस पद व विभिन्न औद्योगिक प्राधिकरणों के लिए 25 पद सृजित होंगे। इन्वेस्ट यूपी के पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं।

यह मिलेगा परिश्रामिक उद्यम मित्र को 30 हजार नियत भत्ता, 10 हजार मकान किराया, निवेशको को सुविधा देने के लिए दस हजार रुपये, यात्रा के लिए 20 हजार रुपये मिलेगा। साथ ही टेबलेट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये मिलेंगे। यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी। इसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।