CBSE ने 11वीं-12वीं के लिए लर्निंग फ्रेमवर्क ड्रॉफ्ट तैयार किया


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के बच्चों में योग्यता आधारित शिक्षा को बढ़ाने के लिए लर्निंग फ्रेमवर्क ड्रॉफ्ट तैयार किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 योग्यता आधारित शिक्षा दिए जाने की सिफारिश करती है। इसी के मद्देनजर इन्हें तैयार किया गया है। 






इन फ्रेमवर्क का पालन भारत ही नहीं विदेशों में स्थापित बोर्ड से संबद्ध स्कूल भी करेंगे। बोर्ड की ओर से इनके लिए स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों से फीडबैक भी लिया जाएगा। सीबीएसई ने 11वीं व 12वीं के 12 विषयों अंग्रेजी, हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, अकाउंटेंसी, विषयों के लिए सीखने के फ्रेमवर्क को तैयार किया है।