चार प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जनवरी से देय


 प्रयागराज, केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में इस बार चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। दिसंबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी । इसका फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों के अलावा सभी प्रदेशों के कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा।


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आकलन वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ व एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर का औद्योगिक मूल्य सूचकांक 382 अंक है। नवंबर के सूचकांक से दिसंबर में एक अंक की कमी हुई है।