अपडेटेड प्रमोशन अपडेट: इस पोस्ट को मूल रूप में ही शेयर करें,पोस्ट से कोई भी छेड़छाड़ वर्जित है।


_*इस पोस्ट को मूल रूप में ही शेयर करें,पोस्ट से कोई भी छेड़छाड़ वर्जित है।*_

●अरुण कुमार मिश्र
      &
●निर्भय सिंह

*_अपडेटेड प्रमोशन अपडेट,,।।।_* 👇


_*प्रमोशन का यह आदेश प्राथमिक विद्यालयों के लिए हैं*_ 

■  _*जूनियर बेसिक स्कूल मतलब प्राथमिक विद्यालय*_

■ _*सीनियर बेसिक स्कूल /जूनियर हाई स्कूल मतलब उच्च प्राथमिक विद्यालय*_

👉 _*सचिव द्वारा निर्गत प्रमोशन के आदेश से बेसिक स्कूल के सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओ का प्रमोशन प्राथमिक के प्रधानाध्यापक पद व  जूनियर के सहायक पद पर प्रमोशन किया जाएगा,,*।।।_ 

👉 _सातवे वेतनमान लागू होने के बाद  वर्ष  2016 से पे ग्रेड 4200, 4600 व 4800 का अस्तित्व समाप्त हो गया है अब प्रमोशन में सिर्फ लेवल व बेसिक पे ही बढ़ेगा,,।।।_ 




👉 _इस बार अप्रैल में प्रस्तावित प्रमोशन भाग लेने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं को जुलाई में मिलने वाला इन्क्रीमेंट का लाभ नही दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए कम से कम 6 माह होना आवश्यक है,,।।।_

👉 _सचिव द्वारा निर्गत  जूनियर बेसिक स्कूल में सहायक अध्यापक व अध्यापिकाओं के प्रमोशन के लिए 5 साल की बात कही गयी है  और बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली 1981 के 22 वे संशोधन में पद रिक्त होने की दशा में अनुभव में शिथिलता प्रदान करते हुए 3 वर्ष के अनुभव की भी व्यवस्था दी गई है,,।।।_

👉 _ऐसे अध्यापक/अध्यापिकाएं जिनकी सेवा मार्च 2023 तक 10 वर्ष  पूरी हो रही हो,सभी को चयन वेतनमान व प्रमोशन दोनो का लाभ मिलेगा और जिन अध्यापक व अध्यापिकाओं का सेवा वर्ष 10 साल मार्च 2023 के बाद पूरा हो रहा है उन सभी को प्रमोशन के लाभ मिलेगा और चयन वेतनमान का लाभ अगले 10 साल के बाद मिलेगा,,।।।_

👉 _ऐसे अध्यापक जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ किसी भी सत्र में लिया है उनके लिए वरिष्ठता निर्धारण का दिनांक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पत्र की दिनांक से लिया जाएगा और कार्यभार तिथि स्थानांतरित जनपद के BSA आफिस में कार्यभार ग्रहण करने का दिनांक माना जायेगा,,।।।_

👉 _मृतक आश्रित में नियुक्त शिक्षकों के प्रमोशन के लाभ के लिए वरिष्ठता उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने की तिथि से मानी जायेगी,,।।_

👉 _ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं  जिनका नाम प्रमोशन लिस्ट में आने के बाद प्रमोशन का लाभ लेने से मना किया जाता है उन्हें भविष्य में होने वाले सभी प्रमोशन  व 10 साल पर मिलने वाले चयन वेतनमान से वंचित रखा जाएगा और संबंधित अध्यापक से इस आशय का शपथ पत्र लिया जाएगा कि भविष्य इसकी मांग नही करेंगे,,।।।_ 

👉 _NCTE नियमावली के नियम 4B का अनुपालन में प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति हेतु टेट परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है,,।।।_ 

👉 _प्रमोशन मौलिक नियुक्ति से होगा अगर मौलिक नियुक्ति तिथि समान होने पर बेस ऑफ सिलेक्शन  से वरिष्ठता का निर्धारण किया जाएगा,।।।_ 

👉 _ऐसे अध्यापक अध्यापिकाएं जिन्हें जनवरी में इंक्रीमेंट मिला है उन्हें अप्रैल में होने प्रमोशन में एक एक्स्ट्रा इन्क्रीमेंट  का लाभ नही मिलेगा उनका सिर्फ लेवल चेंज होगा,,।।।_ 

👉 _69000 में चयनित बीएड अध्यापक/अध्यपिकाओ का सेवारत प्रशिक्षण भी सेनिरटी में विशेष रोल प्ले करेगा,,।।।_ 

👉 _प्रमोशन में सब्जेक्ट मैपिंग का भी विशेष रोल रहेगा  प्राथमिक में हेडमास्टर की अपेक्षा UPS में सहायक अध्यापक का अधिक प्रमोशन होगा,,।।।_

➡️ _*मौलिक नियुक्ति तिथि समान होने पर बेस ऑफ सिलेक्शन यानी tet मेरिट से 72825 बैच और एकेडमिक मेरिट से अन्य बैच का वरिष्ठता का निर्धारण किया जाएगा।*_ 

➡️ *_विशेष:-एसीपी व्यवस्था का लाभ राज्य सरकार के अधीन कर्मचारियो को मिलती है बेसिक में समूह क ख व घ के राज्य कर्मचारियों को 10, 18 व 26 साल की संतोषजनक सेवा पर मिलती है समूह ग यानी अध्यापक-अध्यापिकाओं को एसीपी के स्थान पर चयन व प्रोन्नति वेतनमान मिलता है,,।।।_*

➡️ *_नोट:- पदोन्नति में आरक्षण लागू रहेगा या नही इस पर अगली पोस्ट।।_*

 ➡️ *_अरुण कुमार मिश्र स0अ0 प्रतापगढ़ 8574444040_* 

➡️ *_निर्भय सिंह स0अ0 बाराबंकी 74990 88470_*