किसी ब्लॉक में पूरी नहीं शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग



प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग का कार्य जिले में पिछड़ गया है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षाधिकारियों को 13 फरवरी तक सब्जेक्ट मैपिंग करने के आदेश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 25 जनवरी तक यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रयागराज के किसी ब्लॉक में यह काम पूरा नहीं हो सका है।