विद्यालयों के कायाकल्प को बीईओ ने मांगा सहयोग



मांडा। आधा दर्जन जर्जर प्राथमिक विद्यालयों के बाउंड्री निर्माण व कायाकल्प हेतु बीईओ मांडा ने विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर संबंधित ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की। गुरुवार को बीईओ मांडा महेंद्र प्रताप सिंह संबंधित एआरपी के साथ मांडा क्षेत्र के सैबसा, मसौली, बम्हनी हेठार, सुरवांदलापुर आदि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व संबंधित ग्राम प्रधानों से विद्यालयों के कायाकल्प में सहयोग की अपील की।