प्रयागराज। सोमवार को लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जिले से काफी संख्या में शिक्षामित्र रविवार रात रवाना हुए। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज से 17 बसों तथा दो दर्जन छोटी गाड़ियों में शिक्षामित्र रवाना हुए। लखनऊ में अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाएंगे।