शिक्षिका को पहले दिया दोस्ती का प्रस्ताव फिर भेजी अश्लील वीडियो

बिजनौर। परिषदीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने शिक्षिका को पहले दोस्ती का प्रस्ताव भेजा फिर अश्लील वीडियो भेज दी। मामला पुलिस तक पहुंचा दो शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन बाद में शिक्षक ने शिक्षिका से माफी मांगकर पीछा छुड़ा लिया।



बिजनौर शहर के पास ही एक स्कूल में तैनात शिक्षिका के मोबाइल पर शिक्षक ने दोस्ती का प्रस्ताव भेज दिया उसके बाद अश्लील वीडियो भी भेज दी। आरोपी की इस हरकत से परेशान शिक्षिका ने शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत कर दी। जिस पर पुलिस आरोपी शिक्षक को थाने ले आई और रातभर थाने में ही बैठाए रखा। विभाग की फजीहत होती देख अन्य शिक्षक भी इस मामले को निपटाने में लग गए।

दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया, बताया जा रहा है कि शिक्षक ने शिक्षिका से माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया। जिसके बाद शिक्षिका ने भी कोई कार्रवाई कराने से मना कर दिया। शहर कोतवाल नरेंद्र गौड़ ने बताया कि शिक्षिका ने कोई तहरीर नहीं सौंपी थी सिर्फ मौखिक शिकायत की थी। बाद में कार्रवाई से इन्कार कर दिया। शिक्षक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।