बैठक के बजाए भेज दिए मोबाइल चलाते शिक्षकों के फोटो, इन जिलों के फोटो गलत, ऐसे फोटो किए गए अपलोड





PRIMARY KA MASTER NEWS 
बैठक के बजाए भेज दिए मोबाइल चलाते शिक्षकों के फोटो, इन जिलों के फोटो गलत, ऐसे फोटो किए गए अपलोड


 February 14, 2023
बिजनौर। यूपी में बेसिक शिक्षकों की पोल एक पोर्टल ने खोल दी। मांगी थी बैठक की फोटो लेकिन अपलोड हो गई कुछ और फोटो। इन फोटो में कहीं शिक्षक मोबाइल चलाते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं बात करते तो कहीं कुछ और काम करते। कहीं कहीं तो सेल्फी ही भेज दी गई। यह किसी एक जिले का मामला नहीं है। पूरे प्रदेश में सभी जिलों में ‘‘वांछित’’ की जगह ‘‘अवांछित’’ फोटो की भरमार है। महानिदेशक ने इस पर आपत्ति जताते हुए चेतावनी जारी की है।

बिजनौर में शिक्षक संकुलों की बैठक के 70 फीसदी फोटो अवांछित माने गए हैं। सबसे ज्यादा अवांछित फोटो प्रयागराज के हैं, यहां 98 फीसदी फोटो बैठक के नहीं हैं। सबसे कम गलत फोटो अमरोहा के हैं यहां मात्र 22 फीसदी फोटो गलत पाए गए हैं। महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि डीसीएफ (डाटा कैप्चर फॉर्मेट) प्रपत्र में अपलोड फोटो में शिक्षक संकुलों की मीटिंग में विचार-विमर्श कम टाइमपास करते ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए महानिदेशक वीके आनंद ने संकुलों की मीटिंग में विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा टीएलएल (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) प्रस्तुतीकरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा के निर्देश दिए थे।

संकुल यानी आसपास के 5-6 स्कूलों का समूह इस समूह के एक अच्छे स्कूल के शिक्षक को शिक्षक संकुल का नाम देकर विभागीय सूचनाओं के समन्वय का कार्य दिया जाता है, ताकि वह सभी के लिए मॉडल शिक्षक बन सके। इस शिक्षक संकुल के नेतृत्व में ही प्रत्येक माह संकुल बैठक आयोजित की जाती है। बैठक में विद्यालय की अपेक्षाओं व निर्देशों आदि पर विचार विमर्श किया जाता है।

इन जिलों के फोटो गलत

बिजनौर 70

हापुड़ 92

मुजफ्फरनगर 73

बागपत 67

सहारनपुर 63

मेरठ 58

गाजियाबाद 53

शामली 34

बुलंदशहर 27

महानिदेशक स्कूली शिक्षा के नाराजगी जताने का प्रकरण संज्ञान में है। इसे लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा है। निर्देशों के अनुसार ही शिक्षकों को संकुल की बैठक कर फोटो डीसीएफ प्रपत्र में अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। आगे से लापरवाही की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

-जयकरन यादव, बीएसए, बिजनौर।

ऐसे फोटो किए गए अपलोड

● विचार विमर्श करने की जगह मोबाइल का उपयोग करते दिख रहे हैं शिक्षक।

● बैठक की जगह दस्तावेजों की फोटो कर दी अपलोड।

● कई जगह सेल्फी लेकर कर दी अपलोड।

● फोटो अंधेरे, अपर्याप्त प्रकाश में ली गई, जिससे बैठक होना स्पष्ट नहीं हो रहा।

● स्कूल की गैलरी और बिल्डिंग की फोटो कर दी अपलोड