शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान


कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के कनावां गांव निवासी जय प्रकाश (36) पुत्र राम दुलारे कालाकांकर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।




उसके बाद पत्नी किसी काम से बाहर चली गई। दोपहर बाद जब घर लौटी तो पति को फांसी के फंदे पर लटकता देख दंग रह गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे तो पुलिस को सूचना दी। शिक्षक के फांसी के फंदे पर झूलने के मामले को लेकर लोगों में चर्चा है। इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह ने कहा कि शिक्षक नशे का आदी था, इसी बात को लेकर पति पत्नी में आए विवाद होने की बात बताई जा रही है,शव पीएम को भेजा गया है