लापरवाही पर एडीआईओएस, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पर गाज

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। प्रयागराज के सीताराम यादव इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपुर सिरसा चौराहा हंडिया में स्ट्रांग रूम की जांच के दौरान केंद्र व्यवस्थापक से मिलीभगत के आरोप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनसे स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही शासन को कार्रवाई के लिखा गया है। इस केंद्र को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जा रही है।


वहीं बाराबंकी के एक परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के स्ट्रांग रूम की चाबी लेने से इंकार करने पर उसे दायित्व मुक्त करने की सिफारिश की गई है। यहां स्टैटिक मजिस्ट्रेट का कार्यभार एक असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के पास था। बाराबंकी डीएम को अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को गया है। मऊ के एक केंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक पर परीक्षार्थियों से रुपये वसूलने के आरोप लगे हैं। परीक्षा केंद्र को डिबार करने के साथ मऊ के डीएम को प्रबंधक एवं केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा गया है। गौरतलब है कि रविवार को हंडिया के सीताराम यादव इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मामले को गंभीरता से न लेते हुए वहां से चले आए थे।