परिषदीय बच्चों की नैट परीक्षा का परिणाम घोषित


गोण्डा,  जिले में अध्ययन करने प्राथमिक और जूनियर छात्र छात्राओं के नैट परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इस परिणाम की जानकारी हेड टीचर अभिभावकों और छात्रों को देंगे। इसके लिए विस्तृत गाइड लाइन महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने जारी की है।


कक्षा एक से तीन के बीच पढ़ने 1 लाख 71 हज़ार 745 में से 1 लाख 39 हजार 869 परीक्षार्थी के परिणाम घोषित हुए। 90 से अधिक अंक प्रतिशत अर्जित करने वालों की संख्या 15 प्रतिशत है। 75 से 89 प्रतिशत की परीक्षा 16188 बच्चे रहे। 40 प्रतिशत अंक से कम अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 43447 है। कक्षा 4 से 8 की परीक्षा देने वालों की संख्या 2 लाख 26 हज़ार 577 रहे। जिले में 1 लाख 80 हजार 804 का परिणाम घोषित किया गया। 90 से 100 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों की संख्या 23871 है। 75-89 प्रतिशत अंक 44680 छात्रों को मिले हैं।


अब ऐसे लाया जाएगा सुधार : कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आकर्षक बनाने के लिये प्राथमिक विद्यालयों के लिये उपलब्ध करायी गयी विविध शैक्षणिक सामग्री यथा - आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका प्रिंटरिच सामग्री , बिगबुक , पुस्तकालय की पुस्तकें निपुण लक्ष्य सूची तालिका , गणित किट , ब्लूटुथ इनेबिल्ड स्पीकर, खेल सामग्री तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिये उपलब्ध कराई गई गणित विज्ञान किट आदि के प्रयोग के लिए शिक्षकों को निरन्तर प्रेरित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम के आधार पर ग्रेड- सी , डी एवं ई श्रेणी में आने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 3 के लिये विकसित आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका कक्षा 4 व 5 के लिये विकसित भाषा एवं गणित निर्देशिका बेसिक एवं एडवांस स्तर तथा कक्षा 6 से 8 के लिये विकसित संदर्शिका के सहयोग से रिमिडियल पर आधारित प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि सभी बच्चे अपेक्षित कक्षावार अधिगम स्तर प्राप्त कर सकें। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों बच्चों की समझ एवं प्रगति का आकलन किया जाये तथा प्राप्त परिणामों के आधार पर कक्षावार निपुण तालिका अपडेट करने पर जोर दिया गया है।


बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर : बच्चों को घर पर अध्ययन करने एवं प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने के लिए एसएमसी के सदस्यों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया जाये , जिससे कि आगामी नैट आकलन में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।