लखनऊ। विधान परिषद में शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने नई पेंशन पा रहे एडेड शिक्षकों को भी राजकीय शिक्षकों की तरह वेतन खाते से ही पेंशन का राज्यांश कटौती की मांग उठाई। सभापति ने मंत्री को इस पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बसपा के भीमराव अम्बेडकर ने संविदा कर्मियों का मुद्दा उठाया। इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2001 के बाद से कोई संविदा कर्मी की भर्ती नहीं हुई है। उनको नियमित करने के लिए 2016 में नियमावली बन्राइ गई है। अब आउट सोर्सिंग से भर्ती की जाती है। इन कर्मियों के साथ अन्याय न हो, इसके लिए भी नियमावली है