इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने किया परिषदीय बच्चों का मार्गदर्शन


सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों ने प्राथमिक विद्यालय चांदपुर सैदोपट्टी का भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों को तकनीकी एवं रोजगार परक शिक्षा, कंप्यूटर के लाभ समेत कई बिंदुओं की जानकारी दी।

केएनआईपीएसएस के इंजीनियरिंग संकाय ने चांदपुर सैदोपट्टी प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है। कार्यक्रम समन्वयक संजय सोनकर की अगुवाई में शुक्रवार को इंजीनियरिंग के विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यार्थियों से कई बिंदुओं पर बात की। इंजीनियरिंग छात्रों ने विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटा।