लखनऊ। आवास के लिए पात्र शिक्षा मित्रों को पीएम आवास मिलेंगे। सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में यह आश्वासन दिया और कहा कि अन्य वर्गों के लोगों को भी यह सुविधा पात्राता के आधार पर उपलब्ध है। शून्यकाल में बसपा के भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा मित्रों की तंगहाली का मुद्दा उठाया। इस पर नेता सदन की भूमिका में मौजूद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जो शिक्षा मित्र भी आवास के लिए पात्र हैं, उन सभी को दिए जाएंगे।