शिक्षक के रिक्त पदों की गलत सूचना देने पर कार्रवाई होगी



लखनऊ। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर डीपीसी के आधार पर पदस्थापना करने के संबंध में हुई कार्रवाई के बारे में प्रश्न किया। गुलाब देवी ने कहा कि प्रधानाध्यापक राजपत्रित के करीब 716 पद रिक्त हैं। उस पर ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सही संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि इतने संवेदनशील प्रकरण में भी अधिकारियों ने मंत्री को गलत सूचना दी। राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भी गलत सूचना प्राप्त होना स्वीकार किया। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।