बोर्ड परीक्षा में मनमाने तरीके से ड्यूटी लगाने का आरोप



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की मनमाने तरीके से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया है। बुधवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बाल विनोद शुक्ल व महामंत्री प्रवीन चंद्र मिश्र ने कहा कि मेडिकल, प्रसूता, बाल्य देखभाल अवकाश पर चल रहे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। दिव्यांग व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की भी ड्यूटी लगायी गई है। कुछ शिक्षकों की तैनाती स्थल से काफी दूरी पर ड्यूटी लगी है। संघ ने शिक्षकों के हित में ड्यूटी को संशोधित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकांति गुप्त, नीता यादव, मुन्नालाल राय, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, गंगेश्वर त्रिपाठी मौजूद थे।