शिक्षा को निजी कंपनियों को देने की तैयारी : सपा


लखनऊ। विधान परिषद में सपा की ओर से कार्य स्थगन के तहत बदहाल शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया। मान सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार साजिश के तहत शिक्षा व्यवस्था को निजी कंपनियों के हवाले कर रही है।




 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई से इतर दूसरी ड्यूटी में लगाया जा रहा हे। शिक्षा मित्र परेशान हैं। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि एडेड कॉलेजों के जीर्णेाद्धार के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना है। वहीं वित्तविहीन शिक्षकों वेतन की जिम्मेदारी प्रबंधतंत्र की है।