पूरे परिवार के लिए बनेगी एक फैमिली आईडी, इससे यह होगा फायदा

शासन की ओर से एक परिवार एक पहचान योजना शुरू की गई है। इसके तहत प्रत्येक परिवार का एक फैमिली आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर शासन की ओर से जिले में तकनीकी सहयोग के लिए ई डिस्ट्रक्टि मैनेजर मनोज उपाध्याय को नामित किया है।


ईडीएम मनोज उपाध्याय ने बताया कि भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फैमिली आईडी की आवश्यकता होगी। फैमिली आईडी आवेदक खुद पोर्टल व जन सेवा केंद्रों के माध्यम से बना सकेंगे।

शासन की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।