लखनऊ। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को इस्लामिक माह शाबान का चांद होने का एलान किया। मौलाना ने कहा कि शब-ए-बरात 7 मार्च को मनाया जाएगा। वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने भी चांद होने का एलान किया। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का जन्म दिवस 24 फरवरी को मनाया जाएगा।