75 जिलों में तैनात किए पर्यवेक्षक, यह जिम्मेदारी दी गई


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सकुशल और नकलविहीन कराने के लिए शासन ने सभी 75 जिलों में एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की है। ये पर्यवेक्षक बुधवार और गुरुवार को आवंटित जनपद के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर 18 बिन्दुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार गुरुवार को अपराह्न गूगल मीट से परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य नवल किशोर को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है।




यह जिम्मेदारी दी गई

● जिलों में अधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

● स्वयं केंद्रों का निरीक्षण कर पेपर-कॉपी की सुरक्षा की निगरानी करेंगे।

● जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देंगे।

● इसके साथ नकलविहीन व शुचितापूर्वक परीक्षा के लिए हर प्रयास करेंगे