69000 शिक्षक भर्ती का मामला विधानसभा व विधान परिषद में उठा मुद्दा



प्रयागराज । 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति से चयनित व नियुक्ति से वंचित 6800 पिछड़े दलित शिक्षकों का मामला शनिवार को विधानसभा व विधान परिषद में उठा। इसमें मेजा के सपा विधायक संदीप पटेल एवं लालजी वर्मा व विधान परिषद में सपा स्नातक शिक्षक एमएलसी डाक्टर मानसिह यादव ने जमकर मामले को उठाया।





बता दें कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के कारण 6800 अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गये थे। अभ्यर्थियों ने अपने अधिकार के लिए आवाज उठाई और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग गए।