उद्यमी मित्र के चयन में 50 अंकों का भारांक मिलेगा



लखनऊ,। प्रदेश में निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण एवं उनकी हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर योगी सरकार ने इसके लिए उद्यमी मित्र नियुक्त करने की योजना बनाई है। ऐसे में अभ्यर्थी 9 मार्च तक https//oims.org.in/App पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन उद्यमी मित्रों की नियुक्ति उनकी शिक्षा, कार्य अनुभव एवं अन्य मापदंडों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने उन्हें 50 अंकों का भारांक (वेटेज) देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनका इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा। भारांक चार श्रेणियों में बांटा गया है। ‘ए’ श्रेणी में एमबीए में 60अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, 70 अंक पाने वाले को 15 अंक का भरांक मिलेगा।