इन उद्यमी मित्रों की नियुक्ति उनकी शिक्षा, कार्य अनुभव एवं अन्य मापदंडों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने उन्हें 50 अंकों का भारांक (वेटेज) देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनका इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा। भारांक चार श्रेणियों में बांटा गया है। ‘ए’ श्रेणी में एमबीए में 60अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, 70 अंक पाने वाले को 15 अंक का भरांक मिलेगा।