नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि 31 मार्च तक स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से न जोड़ने पर कारोबार एवं कर संबंधी गतिविधियों में लाभ नहीं मिल पाएंगे। कुल 61 करोड़ पैन में से करीब 48 करोड़ अब तक आधार से जोड़े गए हैं। 31 मार्च के बाद आधार से जुड़े नहीं होने पर पैन निष्क्रिय हो जाएंगे।