वाह्य परीक्षक के तौर पर तैनात होंगे बेसिक के 2400 शिक्षक


बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 2400 शिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षा वर्ष-2023 में कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर बतौर वाह्य कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों के 617 शिक्षकों की भी सूची तैयार की गई है।




 यह शिक्षक भी दूसरे विद्यालयों में ड्यूटी करेंगे।यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के 152 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में एक आंतरिक के साथ एक बाहरी कक्ष निरीक्षक को तैनात किया जाना जरूरी है। डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है वह अपना परिचय पत्र बनवाना सुनिश्चित करें।डीआईओएस कार्यालय से बोर्ड परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से लगभग 2400 शिक्षक की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त माध्यमिक के भी शिक्षक शामिल होंगे। इन लोगों की तैनाती विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की जा रही है। जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है, उनसे कहा जा रहा है कि वह अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर से जारी पहचान पत्र डीआईओएस कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसी के आधार पर बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के लिए पहचान पत्र जारी किया जाएगा।