छह कॉलेजों को इसी साल मिलेंगे 205 शिक्षक


प्रयागराज, । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध छह महाविद्यालयों को इसी साल 205 नए शिक्षक मिल जाएंगे। सीएमपी डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, राजर्षि टंडन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू है। सीएमपी के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश ने बताया कि 14 विषयों के सापेक्ष 42 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लिए गए हैं। मार्च में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी में 24 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 132 पदों में भर्ती होगी। सबसे अधिक 21 पद विधि संकाय में हैं। प्राचीन इतिहास में 09, वाणिज्य में 16, कंप्यूटर साइंस में 07, रक्षा अध्ययन में 04, अर्थशास्त्रत्त् में 06, शिक्षाशास्त्रत्त् में 05, अंग्रेजी में 07, भूगोल में 06, हिंदी में 07, गणित में 04, मध्यकालीन इतिहास में 04, संगीत सितार में 01 पद है। संगीत तबला और वोकल में 02-02 पद रिक्त हैं। पेंटिंग, दर्शनशास्त्रत्त्, शारीरिक शिक्षा में 02-02 पद हैं। भौतिक विज्ञान में 07, राजनीति विज्ञान 05, मनोविज्ञान में 05, संस्कृत में 03, सांख्यिकी में 03 और उर्दू में दो पदों भर्ती होगी। इंटरव्यू अप्रैल से कराने की तैयारी है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच पदों के लिए भर्ती होगी। इसमें जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, एवं प्राचीन इतिहास विभाग में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन लिया गया है।