सभी शिक्षामित्रों से 20 फरवरी 2023 को शिक्षामित्र महासम्मेलन में रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ पहुंचने का किया अपील



अंबेडकरनगर शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने जनपद अम्बेडकर नगर के समस्त शिक्षामित्रों से अपील करते हुए 20 फरवरी 2023 को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में होने वाले शिक्षामित्र महा सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया है। जिलाध्यक्ष/ जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि 20 फरवरी को लखनऊ में होने वाले शिक्षामित्र सम्मेलन में सभी संगठनों से जुड़े शिक्षामित्र शामिल होंगे।




20 फरवरी 2023 को होने वाले शिक्षामित्र सम्मेलन में शामिल होने का समर्थन शिक्षामित्रों के सभी संगठनों ने कर दिया है।20 फरवरी 2023 रमाबाई अंबेडकर पार्क में शिक्षामित्र सम्मेलन का कार्यक्रम संगठन विशेष का कार्यक्रम न होकर उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों का कार्यक्रम हो गया है। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देंगे। जिला संयोजक/ जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य सहित शिक्षामित्र शिक्षक संघ के महामंत्री मोहम्मद मोसीर खान, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पंडित संजय कुमार शर्मा ने जनपद के सभी शिक्षामित्रों से 20 फरवरी 2023 को लखनऊ पहुंचने की अपील किया है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शिक्षामित्रों से सम्पर्क कर जागरूक करने का कार्य व शिक्षामित्रों द्वारा ब्लाक वार तैयारी बैठके की जा रही है। जिलाध्यक्ष/ जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों के सभी संगठनों द्वारा कार्यक्रम का समर्थन करने व एक जुट होकर शामिल होने को लेकर शिक्षामित्रों में खुशी व कार्यक्रम को लेकर उत्साह बना हुआ है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर द्वारा शिक्षामित्रों को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर निरन्तर शिक्षामित्रों को जागरूक किया जा रहा है।