उत्तर प्रदेश के इस जिले में बीएसए ने 133 प्रधानाध्यापकों की सैलरी रोकी


 यूपी के महराजगंज मिले में बीएसए आशीष कुमार सिंह ने 133 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग अपडेट नहीं करने पर यह कार्यवाही की गई है,,।।।






आरोपित प्रधानाध्यापकों को एक हफ्ते के अंदर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए यू डायस प्लस पोर्टल पर प्रोफाइल व फैसिलिटीज में मॉड्यूल एवं टीचर मॉड्यूल पर डाटा फीडिंग के लिए परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों कई बार दिशा निर्देश दिया जा चुका था। इसके बाद भी जिले के 133 परिषदीय विद्यालयों द्वारा डाटा फीडिंग का कार्य अपडेट नही किया है। यह गंभीर लापरवाही है।



डाटा फीडिंग का कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों का फरवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। अभी तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कही होने के संबंध में साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है