12 वीं के बच्चों के लिए हेल्पलाइन कल



 
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर से संचालित एक दिवसीय हेल्पलाइन विज्ञान चेतना हेल्पलाइन से यूपी बोर्ड के 12 वीं के बच्चे विषयवार शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन शनिवार को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक कॉल कर सकते हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि विषय विशेषज्ञों से वर्ग के छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान के अलावा गणित व अंग्रेजी के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। हेल्पलाइन का नम्बर 9415664679 है।