19 January 2023

बड़ी खबर: भीषण शीतलहर के चलते UP के इस जिले में परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में 22 जनवरी तक रहेगा अवकाश

गाजीपुर। जनपद के परिषदीय विद्यालय व इंटर कालेज 23 जनवरी को खुलेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दिया गया है।

डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर डीआईओएस अशोकनाथ तिवारी ने 21 जनवरी तक विद्यालय बंद रहने का पत्र जारी कर दिया है। वहीं 22 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगा। अब विद्यालय 23 जनवरी को खुलेगा। उन्होने बताया कि गलन व तापमान में गिरावट के कारण फैसला लिया गया। हालांकि विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा के कार्य, प्री बोर्ड परीक्षाएं संचालित रहेगी। इसके साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी संचालित होती रहेंगी।