बिना किसी पूर्व अनुमति के दूसरे राज्य में भ्रमण करने का फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया: BSA


सोशल मीडिया पर वायरल पत्र संख्या- स्पष्टीकरण / 5677-5682 / 2021-22 दिनांक 02.01.2023 के माध्यम से शीत कालीन अवकाश के दौरान बिना किसी पूर्व अनुमति के दूसरे राज्य में भ्रमण करने के कारण श्रीमती आरती सक्सेना, स०अ०, कम्पोजिट विद्यालय हुरहुरी विकास खण्ड मीरगंज, बरेली से प्रकरण विषयक स्पष्टीकरण माँगे जाने सम्बन्धी प्रकरण संज्ञान में आया। शीत कालीन अवकाश पर दूसरे राज्य में भ्रमण पर जाने के सम्बन्ध में संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण माँगे जाने के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया है। प्रकरण विषयक जो तथाकथित पत्र वायरल हुआ है, वह विभाग की छवि धूमिल किये जाने के उद्देश्य से किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किया गया।