अब मानव संपदा पोर्टल पर लाक करनी होगी शिक्षकों की उपस्थिति


प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब पर कड़ी कार्रवाई होगी। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने आदेश में कहा है कि महा निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।


बीएसए ने बताया कि अभी तक शिक्षको की उपस्थिति का ब्यौरा माह की 21 से 25 तारीख तक मानव संपदा पोर्टल पर प्रधानाध्यापकों को अपलोड कर लाक करना होता था। इसे अब माह की 21 से 23 तारीख तक ही आनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर लाक करना होगा। 24 से 25 तारीख तक खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी जांच कर उसे वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजना अनिवार्य होगा। बीएसए ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा माह की 26 से 29 तारीख के मध्य शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थित का विवरण कोषागार भेजेंगे, जिससे सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को माह की पहली तारीख को वेतन मिल सके। वहीं, बीएसए ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश प्राप्त हो चुका है, जिसको अमल में लाने के लिए जिले के सभी बीईओ को निर्देश दिए गए हैं।