शिक्षिका का वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी


एक शिक्षिका को फेसबुक फ्रेंड ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कार और होटल में शिक्षिका का वीडियो बना ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये हड़प लिए। अब आरोपी उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिक्षिका ने आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण, धमकाने, रंगदारी मांगने व ठगी का दारागंज थाने में केस दर्ज कराया है।

चित्रकूट जिले की युवती (सहायक शिक्षिका) दारागंज में रहती है। उसने एफआईआर दर्ज कराई है कि फेसबुक पर चित्रकूट के मोहित मिश्र से उसकी दोस्ती हुई थी। जून 2021 में दोनों चित्रकूट में मिले थे। प्रयागराज आते वक्त उसने अपनी कार में लिफ्ट दी। रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिला दी। प्रयागराज पहुंची तो उसे होश आया। मोहित ने उसे बताया कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया है। आरोपी ने ब्लैकमेल कर उसे होटल में बुलाया और वहां पर भी आपत्तिजनक वीडियो बनाया। धमकी देकर उसके मोबाइल पर नेट बैंकिंग शुरू कर 12 लाख रुपये का ऑनलाइन लोन ले लिया। उसके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी कराकर इस्तेमाल करने लगा। इस बीच अफवाह फैला दी कि पीड़िता उसकी मंगेतर है।