शिक्षकों-स्नातकों के सम्मेलन करेगी भाजपा

लखनऊ। प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खंड की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनावों में सभी सीटें जीतना चाहती है। इसके लिए नये वोटरों पर ज्यादा फोकस रहेगा। निर्वाचन वाले क्षेत्रों में विधानसभावार शिक्षक और स्नातक सम्मेलन किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में सांसद-विधायक भाग लेंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर योजना बनाकर मतदाता संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


मतदाता सूची के हर पन्ने के लिए एक पदाधिकारी जिम्मेदार होगा। उस पन्ने के हर वोटर से संपर्क और मतदान कराने तक की जिम्मेदारी उस पदाधिकारी की होगी। प्कार्यकर्ताओं के छोटे समूह बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।