प्रयागराज। सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथि तत्काल घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्रतियोगी छात्रों के लिए पुन पोर्टल खोला जाए। प्रदर्शन करने वालों में पीयूष वर्मा, अनिल पाल, सुनील पटेल, मिथिलेश आदि शामिल थे।