गणतंत्र दिवस पर टीचर का राष्ट्रगान गाने से इनकार, मां सरस्वती पर भी नहीं चढ़ाये फूल, ग्रामीणों ने किया विरोध


अलीगढ़. गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल के मुस्लिम अध्यापक ने भारत माता व मां सरस्वती की तस्वीर के आगे फूल चढ़ाने से इनकार कर दिया. उसके ऐसा करने पर जब अन्य शिक्षक और ग्रामीणों ने कहा कि वो फूल चढ़ा दे तो पहले तो उसने पेट दर्द और बीमारी का बहाना किया, फिर कहा कि यह मेरे मजहब में नहीं है. वो किसी के सामने सिर नहीं टेकता, सिर्फ ऊपर वाले के आगे सिर झुकाता है. वहीं, इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. हालांकि, बाद में दबाव बढ़ने पर इस मुस्लिम टीचर भारत मां और सरस्वती माता पर फूल चढ़ाया.


यह पूरा मामला अलीगढ़ जिले के तहसील इगलास थाना क्षेत्र के लखटोई गांव का है. यहां के प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हसमुद्दीन का 2.33 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक हसमुद्दीन कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी उसके पास दो-तीन लोग पहुंचते हैं और कहते हैं कि यह गलत बात है. हमलोग भी तो मुस्लिमों के कार्यक्रम में जाते हैं. हमलोग भी वहां पर मत्था टेकते हैं. इस पर हसमुद्दीन कहता है कि आप लोगों की बात सही है, लेकिन मैं अल्लाह के सिवा किसी के आगे सिर नहीं झुकाता. काफी दबाव के बाद हसमुद्दीन भारत माता और मां सरस्वती के आगे फूल चढ़ाने के लिए जाता है.


देखें यह वीडियो भी