आज महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द जी से मुलाकात हुई।और दीक्षा ऐप से शिक्षकों के लीक हुई व्यक्तिगत डाटा के लिए विरोध जताया।और विरोध पत्र सौंपा।उसके बाद बिंदुवार वार्ता की।
1-69000 बैच के शिक्षकों का लखीमपुर में कार्यभार अवधि का वेतन भुगतान होने की जानकारी दी।तत्काल वेतन भुगतान के आदेश दिए गए।
2-विद्यालय नाम परिवर्तन सम्बन्धी शीघ्र आदेश निर्गत करने का भरोसा दिया।
3-पदोन्नति सम्बन्धी विभागीय आदेश अबिलम्ब जारी किए जाने का भरोसा दिया।
4-अंतर जनपदीय पारस्परिक तथा सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया मई तक होगी,प्रस्ताव तैयार हो रहा।
5-पे प्रोटक्शन सम्बन्धी आदेश शीघ्र जारी होगा।
6-पारस्परिक स्थान्तरण आदेश जारी करने हेतु सचिव परिषद को निर्देशित किया।