टूडलाः सर्दी से छात्राओं और ग्रामीणों को बचाने के लिए शिक्षिकाओं और प्रशासन द्वारा स्वेटर और कंबल वितरित किए गए। ठंड से ठिठुर रहे लोगों की मदद के लिए लोगों से अपील की गई।
मंगलवार को राजकीय बालिका हाईस्कूल ठार बल्दी में समाजसेवी दीनानाथ की मदद से शिक्षिकाओं ने छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए। छात्राओं को स्वेटर वितरित करते हुए प्रधानाचार्य आरती सिंह ने कहा कि विद्यालय में तमाम छात्राएं ऐसी हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। सर्दी में वह परेशान होती हैं। इसलिए उन्हें स्वेटर प्रदान किए गए हैं। शिक्षिका अनुराधा रावत ने कहा कि हाड़कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत 40 छात्राओं को स्वेटर और गरम कैप वितरित किए गए हैं। इस मौके पर समाजसेवी दीनानाथ सहित शिक्षिका ऋतु तोमर, गीता माथुर, ममता जादौन आदि उपस्थित रहीं। वहीं, पमारी गांव में राजस्व विभाग द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। विधायक प्रेमपाल धनगर ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे नहीं सोना चाहिए। ठंड से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। तहसीलदार डा. संतराज ने बताया कि मंगलवार को राजस्व गांव पमारी, जरौलीकलां सिकरारी सौ-सौ लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार डा. संतराज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।