27 January 2023

आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण हेतु जनपद बहराइच के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने निकाला कैंडिल मार्च।


आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण हेतु जनपद बहराइच के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने निकाला  कैंडिल मार्च।



विदित है पिछले 8 वर्षों से आकांक्षी जनपदों में  कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण नही किये  गए। अपने घर परिवार से हजारों किमी दूर शिक्षकों के दर्द को अनदेखा किया जा रहा।अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु बेसिक के शिक्षक/शिक्षिकाओ द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।  इस शांति पूर्ण कैंडल मार्च में बलहा, मिहीपुरवा, शिवपुर, नबावगंज, रिसिया के हजारों शिक्षको/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।