अभिभावक बोले कोर्ट के आदेश का पालन हो



 
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अभिभावक कल्याण संघ ने स्वागत किया है। अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च न्यायालय का यह फैसला स्वागतयोग्य तथा सराहनीय है। सरकार को चाहिए कि सख्ती से पालन कराए। कोविड के दौरान ली गई फीस में 15 फीसदी वापस अभिभावको को दिलाए। कोरोना कॉल में बहुत से स्कूलों ने फीस न मिलन से बच्चों को नाम स्कूल से काट दिया।

वहीं अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के फीस वापसी के आदेश का स्वागत किया है। एसोसिएशन ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की बैठक के बाद फैसला होगा।