तबादले के बाद शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, शिक्षकों की मांग होगी पूरी, मिलेगा मनचाहा स्कूल

प्रतापगढ़:- तबादले का इंतजार करने वाले शिक्षकों को जल्द ही मनचाहा ब्लाक के साथ ही स्कूल भी मिल जाएगा। विभाग ने पहले तबादला और बाद में प्रमोशन करने का फैसला लिया है। अभी तक पहले प्रमोशन करने की बात चल रही थी।



बेसिक शिक्षा विभाग में छह साल बाद शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। विभाग की प्राथमिकता यह है कि पहले शिक्षकों का एक से दूसरे ब्लाक तबादला कर दिया जाय, उसके बाद प्रमोशन की कार्रवाई प्रारंभ की जाये।

इससे जिले में छह साल से तबादले का इंतजार करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि तबादले की कार्रवाई पूरी तरह आनलाइन होगी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। विभाग के स्तर से स्कूलों की सभी सूचनाएं अपडेट की जाएंगी और उसी के अनुसार शिक्षकों की तैनाती होगी। अगर स्कूल में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की आवश्यकता है, तभी शिक्षकों को तबादला होगा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार तबादला पूरी तरह आनलाइन होगी। जिसमें कुछ भी तथ्य छुपाया नहीं जा सकेगा।