नानपारा (बहराइच) : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर अंतर्जिला स्थानांतरण की मांग की। शिक्षकों ने प्रमोशन, पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। आकांक्षी जिले की आड़ लेकर आठ वर्षों से बेसिक शिक्षकों का स्थानांतरण न किए जाने पर आक्रोश जताया।
शुक्रवार देर शाम ब्लाक बलहा, मिहींपुरवा, शिवपुर, नवाबगंज, रिसिया में तैनात सैकड़ों शिक्षकों ने बीआरसी केंद्र बलहा से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष डीडी पटेल ने कहा कि शिक्षक अपने घर से 300 से 800 किलोमीटर दूर तैनात हैं और वह किराए के मकान में रहते हैं, जिससे उन्हें परिवार के बुजुर्गों की देखभाल की चुनौती से भी रूबरू होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी कर रही है। प्रदर्शनकारियों में जिला कोषाध्यक्ष सगीर, ब्लाक मंत्री सौरभ बंसल,अमित पांडेय, प्रमोद अवस्थी, धीरज गुप्त, अमित प्रकाश, बेबी मलिक, रुचि चौधरी, सोनाली गुप्त, अर्चना गुप्त, आशीष मित्तल शामिल रहे।