28 January 2023

प्रान न होने पर भी मिलेगा वेतन

लखनऊ। एनपीएस के दायरे में आने वाले कार्मिकों का प्रान पंजीकरण न होने पर भी वेतन का भुगतान नहीं रोका जाएगा। इस बारे में अपर मुख्य सचिव, वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहका कि प्रान पंजीकरण के अभाव में वेतन का भुगतान न रोका जाए। कार्यालयाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कराएंगे कि प्रान का आवंटन तेजी से करा दिया जाए।