शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन


चंदौली। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत करीब 2200 नान एनपीएस अध्यापकों का प्रान न बनने के कारण दिसंबर माह का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को सायं चार बजे बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीं मांगों से संबंधित ज्ञापन लेखाधिकारी को सौंपा। चेताया कि तीन दिन में अवरुद्ध वेतन निर्गत नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।





इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि जनपद के विभिन्न ब्लाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 2200 शिक्षकों का किसी कारणवश प्रान नहीं बनने के चलते वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।



 इसमें सदर ब्लाक में 194, धानापुर ब्लाक में 269, नियामताबाद विकास खंड में 299, चहनियां ब्लाक में 206, नौगढ़ ब्लाक में 280, चकिया ब्लाक में 249, बरहनी ब्लाक में 78 शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे शिक्षकों के सामने परिवार का आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है। जबकि नान एनपीएस अध्यापकों का कई पड़ोसी जनपदों में दिसंबर माह का वेतन निर्गत हो चुका है। कहा कि नान एनपीएस अध्यापकों का अवरुद्ध वेतन तीन दिन के अंदर निर्गत किया जाए। साथ ही अध्यापकों को प्रान बनवाने के लिए समय दिया जाए। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन को विवश होंगे। इस मौके पर महिपाल यादव, प्रदीप सिंह, राजीव कुमार, अखिलेश तिवारी, राजेश सिंह, सुधीर सिंह, जयबहादुर सिंह, इंदल कुमार, कपिलदेव तिवारी, रामाश्रय आर्या, सुरेश यादव, शिवम पांडेय, बृजेश सोनकर, पंकज राय, नजीर हसन, ललित यादव, राजू यादव, चंद्रजीत यादव, अवधेश मौर्या, अनिल पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।