निरीक्षण में दस शिक्षक व पांच शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित , रोका वेतन, पढ़िए पूरी खबर


 अयोध्या। प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel के माध्यम से किए गए निरीक्षण में जिले के परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya के कई ब्लाक के शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए हैं। बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व शिक्षामित्रों का 1 दिन के वेतन रोकने के साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।






Teacher : यूपी बोर्ड परीक्षा: शिक्षकों की ड्यूटी प्रक्रिया बदली, डीआईओएस लगाएंगे शिक्षकों की ड्यूटी 

जिले के विकास खंड मवई, मिल्कीपुर, सोहावल सहित मया व तारुन के विद्यालयों vidyalaya का 17 और 19 जनवरी January को प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel के माध्यम से निरीक्षण कराया गया था। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी सहित खंड शिक्षा अधिकारियों BIO ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों vidyalaya में कार्यरत सम्बंधित शिक्षक व शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जबकि उनका विवरण प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel पर अंकित मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने सम्बंधित शिक्षक व शिक्षामित्र के अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेश व निर्देशों की अवहेलना सहित सौंपे गए कार्यों व दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही माना है।