लखनऊ। निपुण विद्यार्थी की पहचान के लिए जनवरी से मार्च तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नौ हजार से ज्यादा डीएलएड प्रशिक्षुओं को आकलन का काम सौंपा जाएगा। हर प्रशिक्षु को एक स्कूल के 30 बच्चों का आकलन करना होगा।
प्रशिक्षु को 500 रुपये प्रति दिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।
निपुण आकलन कक्षा एक से तीन के बच्चों का किया जाना है। एक स्कूल के 30 यानी हर कक्षा के 10-10 बच्चों का आकलन किया जाएगा। इसके लिए रोस्टर तैयार करते हुए दो चरण में इसे पूरा किया जाएगा। जनवरी से मार्च के बीच बच्चों का निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन पूरा हो जाएगा। दो डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिमाह 5 कार्यदिवसों में 10 विद्यालयों (2 विद्यालय प्रति कार्यदिवस) में जाना होगा