20 January 2023

माध्यमिक शिक्षकों का धरना नौ फरवरी को


लखनऊ। वेतन विसंगति, भत्ते समेत अन्य लम्बित प्रकरणों के निस्तारण न होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक नौ फरवरी को शिक्षा विभाग का घेराव कर धरना देंगे। गुरुवार को सेंटीनियर स्कूल में नव निर्वाचित जिला

कार्यकारिणी के पहली बैठक में पदाधिरियों ने धरने का ऐलान किया। माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षकों की शिकायतों के बाद भी प्रकरणों का निस्तारण नहीं कर रहे हैं।